

उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक क्षेत्र पंचायत महिला सदस्य की सिर पर किसी भारी चीज से वारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र स्थित गांव में एक क्षेत्र पंचायत महिला सदस्य की सिर पर किसी भारी चीज से वारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने मौका मुआयना किया और बताया कि पता चला है थाना अगौता क्षेत्र के ग्राम रैना में बीती रात्रि एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला घर के प्रथम तल पर अकेली सो रही थी जब उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया।
महिला का पति रिश्तेदारी में ही शादी में गया हुआ था। (वार्ता)