Crime in UP: संत कबीर नगर में युवती होती रही दबंग के हवस का शिकार, पुलिस FIR के लिए करती रही आनाकानी

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद में एक दंबग ने युवती का अपहरण किया और रात भर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 July 2024, 7:09 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: जनपद में एक दबंग युवक द्वारा अपहरण के बाद युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने लड़की के साथ रातभर दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। सुबह होने पर आरोपी ने युवती को एक चौराहे पर छोड़ा और वहां से फरार हो गया। इस दौरान उसने पीड़िता को धमकी भी दी। पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी करती रही लेकिन अब एसपी के निर्देश पर शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  युवती के साथ महुली थाना क्षेत्र के एक दंबग युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अपराध के बादर फरार हो गया है। 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती अपने घर से चौराहे पर गई हुई थी। इसी दौरान दबंग युवक मोटरसाइकिल से पहुंचा और जबरन उसे अपनी गाड़ी पर बैठकर अपने घर ले गया।

आरोपी ने पूरी रात युवती को अपने घर रखा और दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। सुबह युवती को एक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया। इस दौरान उसने उसे धमकी भी दी। 

वही, पीड़ित युवती ने महुली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आनाकानी करती रही। मामले को लेकर पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया तो मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। 

महुली पुलिस ने अब शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Published :