Crime in UP: एटा में नाबालिग लड़की के अपरहण के मामले स्वयंभू साधु समेत 3 खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में एक स्वयंभू साधु और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 3:48 PM IST
google-preferred

एटा: एटा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में एक स्वयंभू साधु और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोतवाली नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) सुधीर कुमार राघव ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि शुक्रवार रात लोधेश्वर महाराज उर्फ राजीव लोधी नामक स्वयंभू साधु ने अपने एक शिष्य की 16 वर्षीय बेटी का कथित रूप से अपहरण कर लिया।

उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने इस संबंध में लोधेश्वर महाराज एवं एटा निवासी उसके दो साथियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने लोधेश्वर महाराज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 (अपहरण) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Published :