Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में झाड़ियों में मिला बच्चे का शव, चार दिन से था लापता, हत्या की आशंका

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चार दिन से गायब बच्चे का शव झाड़ियों में फेंका हुआ मिला है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की जांच करती पुलिस
घटनास्थल की जांच करती पुलिस


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोखरपुर जिले में बांसगांव क्षेत्र के बहोरवा गांव में बुधवार की सुबह तब हड़कंप मच गया। जब क्षेत्र की झाड़ियों में से क्षत-विक्षत अवस्था में एक बच्चें का शव मिला। यह शव गोलू उर्फ लक्ष्य राजभार का था, जो पिछले चार दिन से गायब था। इस घटना के बाद से स्वाजन संग पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के शव को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

घटनास्थल पर पुलिस सहित फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंच कर जांच में जुट गए है। घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले एसएसपी डा. विपिन कुमार ताडा ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है।  

मिली जानकारी के अनुसार बांसगांव थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव निवासी अनिरूद्ध राजभर के 6 साल के बेटे गोलू उर्फ लक्ष्य 2 अप्रैल को अपने घर से बाहर खेलने गए थे, जहां से वो वापस ही नहीं आए। बच्चे के अचानक गायब हो जाने से पूरे परिवार में गम का माहौल था। वहीं ग्रामीणों में चर्चा थी कि एक बाइक सवार युवक शाम 4 बजे करीब गोलू को लेकर भागा था। 

बच्चे के गायब होने के बाद गोलू की मां चंदा देवी की तहरीर पर मुकामी पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया और गोलू की फोटो के जरिए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस तहकीकात के बीच ही बुधवार को गोलू का शव गांव के उत्तर एक पोखरे के पास की झाड़ियों में मिला। गोलू का शव मिलने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। शव मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं गोलू का शव मिलने के बाद से  ही पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार