Crime in UP: लखनऊ में जज के घर पर केयरटेकर की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जज के घर में खून से लथपथ केयरटेकर का शव मिला है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक जज के घर में केयरटेकर का काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। जज के घर में युवक का शव खून से लथपथ मिला। पुलिस को हत्या की जानकारी मृतक की पत्नी ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस जज के घर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के रविवार सुबह केयरटेकर की पत्नी ने खून से लथपथ अपने पति का शव देखा तो उसकी चीख निकल आई। मृतक की पत्नी ने पुलिस को मामले जानकारी दी। महिला का आरोप है कि उसके देवर ने ही उसके पति की हत्या की है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मरने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। लखनऊ के चिनहट में दयाल रेजिडेंसी में वो एक जज के घर में केयरटेकर का काम करता था। उसके साथ उसकी पत्नी और 3 बच्चे भी रहते थे।  

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक मोहित की पत्नी चंद्राणी ने अपने देवर भूपेंद्र पर इस हत्या का आरोप लगाया है। चंद्राणी ने देवर के खिलाफ पुलिस में हत्या की तहरीर भी दी है। पूछताछ में चंद्राणी ने पुलिस को बताया कि उसके देवर और पति के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था और शनिवार को भूपेंद्र अपने भाई मोहित से मिलने आया था।
 
शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया और उसके बाद एक ही कमरे में सो गए। जब अगली सुबह चंद्राणी उठकर घर का काम करने गई तो  इस बीच उसके देवर ने धारधार चाकू से अपने भाई का गला काट कर जान से मार डाला और मौके से फरार हो गया। चाकू से हमले के बाद मौके पर ही मोहित की मौत हो गई।  

पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।










संबंधित समाचार