Crime in UP: सुल्तानपुर में खंडहर घर में मिला गायब बच्चे का शव, हत्या की आशंका
यूपी के सुल्तानपुर में गायब बच्चे का शव खंडहर में मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार से गायब मासूम बच्चे का शव एक पुराने खंडहर घर से बरामद हुआ। जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
वहीं सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सोनवा तारा गांव का है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: खेत में बबूल के पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, गांव में सनसनी
जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले धर्मेंद्र का 5 वर्षीय बच्चा अखिल बुधवार को अचानक खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। लिहाजा, परिजनों ने गोसाईंगंज थाने पहुंचकर मासूम बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस और परिजन दोनों बच्चे की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार सुबह घर से थोड़ी दूर एक खंडहर नुमा पुराने मकान में जब खोजबीन की गई, तो वहां अखिल का शव देखकर सबके होश उड़ गए। आनन-फानन पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव पुराने मकान से बाहर निकलवाया तो उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने अखिल की हत्या करने के बाद उसके बाद उसके शव को खंडहर मकान में छिपा दिया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: अधेड़ व्यक्ति का पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस गांव के एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगा रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का खुलाशा होगा। पुलिस मामले की पूरी गहनता के साथ जांच कर रही है।