

रांची में शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: रांची में शुक्रवार देर रात एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष शाखा में तैनात उपनिरीक्षक अनुपम कच्छप देर रात करीब दो बजे कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड इलाके में खून से लथपथ मिले।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला रांची में रिंग रोड का है। यहां स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर को गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) का नाम अनुपम कच्छप है, जिनका शव रांची रिंग रोड (Ranchi Ring Road) से बरामद किया गया है। इस घटना के बारे में जब लोगों को पता चला तो तुरंत सूचना पुलिस को दी।