Crime in Bihar: बिहार को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया 1662 किलो IED, नक्सलियों से जुड़े तार

जिला पुलिस और कोबरा के सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन में बरामद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2023, 10:49 AM IST
google-preferred

औरंगाबाद: बिहार में जिला पुलिस और कोबरा के सुरक्षाबलों  को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा रची हमले की साजिश को विफल कर दिया।  सुरक्षाबलों और पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन में दो प्रेशर आइईडी के अलावा 554 केन आइईडी,16080 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और चार बंडल कोडेक्स वायर बरामद किया है।

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि टीम ने यह विस्फोटक औरंगाबाद व गया जिले की सीमा पर स्थित मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल स्थित लडुइया पहाड़ से बरामद किया जिसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला करने  की नियत के लिए छुपा कर रखा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन के दौरान विस्फोटक बरामद किया जिसे नक्सलियों ने हमले को अंजाम देने  के लिए रखा था। जिसे सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया।

एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि इस मामले में मदनपुर थाना में प्राथमिकी कर नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बताया कि बरामद विस्फोटक सामग्रियों को जंगल में बम निरोधक टीम ने नष्ट कर दिया। प्रेशर आइईडी शक्तिशाली थे। डिफ्यूज के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। वहीं केन आइईडी का कुल वजन 1662 किलोग्राम था।

No related posts found.