Crime in Assam: असम राइफल्स को मिली बड़ी कामयाबी, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन की जब्त
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने पिछले दो दिनों में संयुक्त अभियान के दौरान पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से 13.3 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आइजोल: असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने पिछले दो दिनों में संयुक्त अभियान के दौरान पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से 13.3 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को जोखावथर के एक निवासी के कब्जे से मुआलकावी में 4.23 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 605 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: 1.33 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई में बृहस्पतिवार को मिजोरम-म्यांमा सीमा पर जोखावथर में नौ करोड़ रुपये मूल्य की मेथामफेटामाइन की 30,300 गोलियां और 17.49 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि असम के करीमगंज जिले के 40 वर्षीय एक व्यक्ति को मेथामफेटामाइन की गोलियां और बेहिसाब नकदी रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए सामान और दोनों आरोपियों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।