मिजोरम: 1.33 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ म्यांमार के दो नागरिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मिजोरम में म्यांमार के दो नागरिकों को 1.33 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। एक बयान जारी कर असम राइफल्स ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


आइजोल: मिजोरम में म्यांमार के दो नागरिकों को 1.33 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। एक बयान जारी कर असम राइफल्स ने यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने मिजोरम के आबकारी और नारकोटिक्स विभाग के मादक पदार्थ रोधी दस्ते के साथ मिलकर सोमवार को यहां थुआमपुई इलाके में एक अभियान चलाया और दो तस्करों से 191 ग्राम हेरोइन जब्त की।

इसमें कहा गया है कि प्रतिबंधित पदार्थ को साबुन के 15 डिब्बों में छुपाया गया था।

बयान में कहा गया है कि दोनों आरोपियों और जब्त किए गए मादक पदार्थ को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए राज्य आबकारी और नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया।

एक अन्य अभियान में, असम राइफल्स और सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को मिजोरम-म्यांमार सीमा पर जोखावथर में 89 लाख रुपये की तस्करी की विदेशी शराब जब्त की।

 










संबंधित समाचार