Hyderabad: कस्टम विभाग को हैदराबाद हवाई अड्डे पर मिली बहुत बड़ी कामयाबी, पढ़िये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से 41 करोड़ रुपये मूल्य की 5.92 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने  की हेरोइन जब्त
हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने की हेरोइन जब्त


हैदराबाद: हैदराबाद हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से 41 करोड़ रुपये मूल्य की 5.92 किलोग्राम हेरोइन जब्त की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

सीमा शुल्क विभाग की विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर तस्करी करके लाई गई हेरोइन जाम्बिया के लुसाका से सिंगापुर के रास्ते हैदराबाद आ रही एक महिला यात्री के पास से जब्त की गई।

यह भी पढ़ें: दो करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

विज्ञप्ति में बताया गया कि यात्री के हाथ में जो सामान था, उससे हेरोइन मिली। इसमें बताया कि महिला ने अपने बैग में रखे दस्तावेज के फोल्डर में हेरोइन छुपाकर रखी थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विभाग ने बताया कि जब सामान और दस्तावेज के फोल्डर को खोला गया, तो उसमें से एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ मिला और जांच के बाद इसके हेरोइन होने की पुष्टि हुई। हेरोइन एनडीपीएस (स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ) अधिनियम, 1985 के तहत एक मादक पदार्थ है।

यह भी पढ़ें: बड़ा गोलमाल, नेपाल सीमा पर जब्त हुई करोड़ों की हेरोइन, पुलिस ने दिखाया डेढ़ लाख से भी कम

उसने बताया कि यात्री को एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त हेरोइन की कीमत प्रचलित अंतरराष्ट्रीय बाजार दर के आधार पर आंकी गई है।










संबंधित समाचार