Maharajganj: बड़ा गोलमाल, नेपाल सीमा पर जब्त हुई करोड़ों की हेरोइन, पुलिस ने दिखाया डेढ़ लाख से भी कम

नेपाल बार्डर पर पकड़ी गई डेढ़ करोड़ की हेरोइन को पुलिस ने दर्ज मुकदमे में डेढ़ लाख से भी कम दिखाया है। अब बरगदवा पुलिस सवालों के कटघरे में है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: इसे बरगदवा पुलिस की लापरवाही कहेंगे या फिर कुछ और तरह का नया खेल। दरअसल, बीते 15 जनवरी को बरगदवा थाने के नेपाल बार्डर पर एसओजी की टीम ने दो तस्करों से 130 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संबंधित अफसरों के अनुसार हेरोइन की कीमत पकड़ते समय इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई थी। लेकिन इस मामले में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमे बरामद हेरोइन की कीमत सिर्फ 1,30,000 ही दिखाया गया है।

बरामद हेरोइन की बदली हुई कीमत को लेकर बरगदवा पुलिस को लेकर सवाल उठने लगे है। यह सवाल सबसे बड़ा है कि आखिर यह महज एक लापरवाही है या फिर कोई और खेल?

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया की अलग-अलग जगहों का अलग-अलग मूल्य निर्धारित होता है।

संभवतः हेरोइन की कीमत एक करोड़ तीस लाख होनी चाहिए लेकिन गलती से मुकदमें की कापी में कुछ जीरो छूट गया है उसको सही करवाते हैं।