Cricket: दुनिया के इस धुरंधर बल्लेबाज ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सारे फॉर्मेट से सन्यास का किया ऐलान

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है, देश के इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट से सभी फ्रेंचाइजी से सन्यास ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 November 2021, 1:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब हर तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन अब वह आईपीएल जैसी लीगों में भी हिस्सा नहीं लेंगे।

एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेलगाम उत्साह के साथ इस खेल को खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती।

उनके संन्यास पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट किया, ”एक युग का अंत! आपके जैसा कोई नहीं है, एबी… हम आपको आरसीबी में बहुत मिस करेंगे। आपने टीम, प्रशंसकों और सामान्य रूप से क्रिकेट प्रेमियों को जो कुछ दिया है, उसके लिए शुक्रिया एबी… रिटायरमेंट मुबारक हो, लीजेंड!

Published : 
  • 19 November 2021, 1:18 PM IST