Covid-19: भारत में कोविड के 120 नए मामले आए सामने

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 846 हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 846 हो गई है।

सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में वायरस से दिल्ली में एक मौत का मामला सामने आया है।

पिछले साल पांच दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोविड के 114 नए मामले आए सामने

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 841 मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 188 नये मामले पाये गये

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरुप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 लोगों की मौत हुई थी।

देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।