Covid-19 Update: पिछले 24 घंटे में कोविड के 114 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 870 हो गयी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 114 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 870 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: अलीपुर इलाके में आग का तांडव, कारखाने में लगी भीषण आग
पिछले साल पांच दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Update: भारत में कोविड-19 संक्रमण जारी, जानिये ताजा मामले और ये नये अपडेट
भारत में पूर्व में कोविड-19 की तीन लहर देखी गई। डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में प्रतिदिन नये संक्रमित और मौत के मामले चरम पर थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया
सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 4,14,188 नये मामले सामने आए थे और 3,915 लोगों की मौत हुई थी।
देशभर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड-19 से साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इनसे 5.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 Alert: जानिये भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कितने नये मामले आये सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.40 करोड़ से अधिक है।
इसमें बताया गया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।