गौ तस्करी में लिप्त नेपाल के अभियुक्त को महराजगंज की कोर्ट ने सुनाई ये सजा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के थाना परसामलिक में वर्ष 2016 के गौ तस्करी के एक अभियुक्त को कोर्ट ने अर्थदण्ड से दंडित करते हुए सजा सुनाई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिला सत्र न्यायालय, महराजगंज
जिला सत्र न्यायालय, महराजगंज


महराजगंजः जनपद के थाना परसामलिक की पुलिस ने 20 जून 2016 में एक व्यक्ति को क्रूरतापूर्वक गोवंश को गोमांस के लिए नेपाल राष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा था। इस मामले में अभियुक्त तफज्जुल पठान पुत्र सरदारी निवासी पकड़डिहवा थाना धकधई, जनपद रूपनदेही, नेपाल पर पुलिस ने 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता का केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | बॉर्डर पर स्मलिंग: महराजगंज में भारत-नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में मिला तस्करी का माल

सिविल जज, प्रवर खण्ड/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, महराजगंज ने इस प्रकरण पर मंगलवार को अभियुक्त को सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः भारत से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने वाला गिरफ्तार, गाड़ियां बरामद

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त तफज्जुल को जेल में बिताई गई अवधि व दो हजार रूपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। अर्थदंड न देने की दशा में अभियुक्त को 15 दिनों का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा।  










संबंधित समाचार