बिहार में घरेलू विवाद को लेकर दंपती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना में दंपती ने सुसाइड नोट छोड़ आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दंपती ने की आत्महत्या
दंपती ने की आत्महत्या


बिहार: पटना में दंपती ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक दंपती के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना पटना में बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले की है। जहां मृतक दंपति की पहचान पप्पू राय और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है। 

पुलिस का कहना है कि पप्पू राय अपनी पत्नी पूजा कुमारी अपनी बेटी सहानवी के साथ विकास कुमार के मकान में किराएदार के रूप में रहते थे। 

पप्पू राय प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। पप्पू राय की एक 12 वर्ष की बेटी अपने नानी घर में रहती है, जबकि 8 वर्ष की एक बेटी उनके साथ थी। 

घटना के एक दिन पहले पप्पू राय का अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसी क्रम में पप्पू राय ने सुसाइड नोट घर में रखकर शुक्रवार की सुबह दोनों पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी बेउर थाने को दी। सूचना मिलते ही बेउर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पति-पत्नी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।

पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट को भी बरामद किया है। इस बात की पुष्टि उनकी 8 वर्ष की बेटी सहनावी ने की है, जिसमें उसने बताया कि उनके पिता ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जो घर के किचन में रखा हुआ था।

पटना में दंपती ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसकी जांच की जा रही है। घटना  बेउर थाना क्षेत्र के दशरथा गांव स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले की है। मृतक दंपति की पहचान पप्पू राय और उनकी पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गई है।

आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग का कहना है कि बेउर के इंद्रपुरी मोहल्ले में पति-पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना मिली थी।

उन्होंने कहना है कि दोनों पति-पत्नी के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक थाने को इस मामले में फिलहाल कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस वजह से आत्महत्या के क्या कारण है इस बात का फिलहाल स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। 










संबंधित समाचार