Business: कोरोना से शेयर बाजार में कोहराम, दिखी ऐतिहासिक गिरावट

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण की चिंता में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स 2,900 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 850 अंक से अधिक की गिरावट में बंद हुआ।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण की चिंता में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स 2,900 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 850 अंक से अधिक की गिरावट में बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Business News- सोने 190 रुपये टूटा, चाँदी 150 रुपये चमकी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार रात कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है। इससे दुनिया भर के पूँजी बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है। अमेरिकी सरकार के इस वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त धन राशि मुहैया नहीं कराने से विदेशों में भी चौतरफा बिकवाली देखी गयी। (वार्ता)










संबंधित समाचार