Corona in India: कोरोना की बढ़ी रफ्तार, Omicron के मामलों में भी आया उछाल, जानिए नये मामलों का अपडेट

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कई हजार केस सामने आए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2022, 3:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के मामले फिर से सुपर स्पीड के साथ बढ़ रहे है। बुधवार को पूरे भारत में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की डेली रिपोर्ट अपडेट करते हुए बताया कि, देश में कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए है, जो कि कल के मुकाबले 55.4%  ज्यादा है। 

मंत्रालय ने आगे बताया कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 534 लोगों की जान गई है। वहीं 15,389 लोग लोगों से ठीक भी हुए है। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 2,14,004 हो गई है। 

ओमिक्रॉन के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या अब 2,135 तक पहुंच गई है। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र से सामने आए है, उसके दिल्ली से ओमिक्रॉन के ज्यादा केस मिले है। बता दें कि दिल्ली में इस समय ओमिक्रॉन के कुल 464 मामले है। वहीं महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 653 तक पहुंचा हुआ है।      

No related posts found.