Holi Special: अगर आप होली खेल रहे हैं तो फिर आपके लिए ये खबर है जरुरी

डीएन ब्यूरो

होली के त्योहार पर कोरोना का ग्रहण मंडराने लगा है। होली के मौके पर कई जगह पर गाईडलाइंस जारी कर दी गई है। ऐसे में इन बातों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर

होली

इस साल कोरोना के कारण होली खेलने में काफी सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। त्योहार के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

परिवार के साथ ही होली

ज़रूरी है कि आप कम से कम लोगों से मिलें। बेहतर है कि होली सिर्फ अपने परिवार के साथ ही खेलें।

पानी का कम इस्तेमाल

इस साल पानी का कम इस्तेमाल करते हुए सूखे रंगों से होली खेलें। ज्यादा पानी से होली खेलने पर आपकी तबीयत खराब हो सकती है।

मास्क जरूर लगाएं

होली के मौके पर किसी से भी मिलते समय मास्क जरूर लगाएं। किसी भी संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से कोरोना संक्रमण हो सकता है।

इम्यूनिटी का रखें ध्यान

त्योहार के मौके पर लोगों को अपने इम्यून सिस्टम का ध्यान रखना चाहिए। जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है उन्हें कोरोना होने का ज्यादा खतरा होता है। इसलिए जितना हो सके घर का खाना या सेहतमंद खाना ही खाएं।

समय-समय पर सैनिटाइज जरूर करें

होली के त्योहार पर आप भले हीं रंगो से खेल रहे हो, लेकिन समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाईज करना ना भूलें। या फिर घर आकर सबसे पहले हाथ धोएं।








संबंधित समाचार