Lockdown Extended in Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें जारी, जानिए क्या है ताजा हाल
कोरोना संक्रमण में जैसे-जैसे कमी आ रही है, राज्य सरकारें बंदिशें कम करने लगी हैं, लेकिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अभी कोरोना कर्फ्यू से कोई छूट नहीं मिली है। जानिए क्या है जिले के ताजा हाल डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडाः कोरोना के बिगड़ते हालात अब भले ही सुधर रहें हो, लेकिन अभी भी इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। कुछ राज्यों में कोरोना के कम होते मामलों की वजह से कोरोना कर्फ्यू पर राहत दी गई है, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा के साथ गाजियाबाद में अभी कोई छूट नहीं है।
रविवार को सरकार की ओर से जारी कोरोना कर्फ्यू के बारे में बताया गया है कि जहां पर छह सौ से ज्यादा केविड के केस हैं वहां पर कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच नोएडा में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिले में 60,272 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 443 की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
COVID 19 News in Bihar: कोरोना का बढ़ता कहर, बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान
राज्य सर्विलांस की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,187 पहुंच गई है। इनमें 1472 सक्रिय मरीज भी शामिल है। वहीं पांच संक्रमितों की मौत हुई है। सभी का इलाज अलग-अलग कोविड अस्पताल में चल रहा था।
वहीं दूसरी ओर नोएडा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर भी है। नोएडा शहर के नामी फेलिक्स अस्पताल में 24X7 चलने वाला ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन और ड्राइव थ्रू टीकाकरण केंद्र है। फेलिक्स अस्पताल में 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर की गई है जो नौकरी-पेशा हैं।
यह भी पढ़ें |
Coronavirus Update: भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का कहर, जानें अब तक के ताजा आंकड़े