Copper Market: कमजोर हाजिर मांग के चलते तांबे की कीमत में आई भारी गिरावट

डीएन ब्यूरो

कमजोर हाजिर मांग के बीच तांबा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 6.05 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 727.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट


नयी दिल्ली: कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को तांबा की कीमत 6.05 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 727.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई।

यह भी पढ़ें: जानिये वायदा कारोबार का आज का हाल, कमजोर हाजिर मांग से इन कीमतों में गिरावट

एमसीएक्स में तांबा के फरवरी माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 6.05 रुपये अथवा 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 727.20 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 4,548 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: कमजोर हाजिर मांग से चांदी के वायदा भाव में गिरावट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।










संबंधित समाचार