Border Security Meeting: सीमा सुरक्षा पर पिथौरागढ़ में बड़ी बैठक, अवैध गतिविधियों पर ऐसे लगेगा अंकुश

पिथौरागढ़ जनपद में सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

पिथौरागढ़: जनपद में सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव ने की। इस बैठक में एसएसबी, आईटीबीपी, सेना पुलिस, जनपद पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। अवैध तस्करी, मादक पदार्थों, वन्य जीवों एवं वन्य उत्पादों की अवैध आवाजाही पर प्रभावी नियंत्रण के उपायों पर चर्चा हुई। सीमा क्षेत्र में अवैध मार्गों से आवागमन रोकने, झूलापुलों से आवाजाही के दौरान दस्तावेजों एवं सामान की कड़ी जांच-परख करने तथा सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त, विदेशी नागरिकों एवं बांग्लादेशी रोहिंग्या की अवैध घुसपैठ पर अंकुश लगाने हेतु सीमावर्ती इलाकों एवं जनपद के भीतर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन एवं नियमित चैकिंग करने पर भी जोर दिया गया। आदी कैलाश, मानसरोवर यात्रा, ओम पर्वत आदि पर्यटक स्थलों पर इनर लाइन पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में सहायक सेनानायक एसएसबी श्री विपलव कुमार राय, उप सेनानायक आईटीबीपी श्री संजीव यादव, सीओ पिथौरागढ़ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ डीडीहाट श्री कुंवर सिंह रावत, एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी, एसएचओ जौलजीबी श्री संजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला, निरीक्षक अभिसूचना श्री रोहित जोशी, निरीक्षक एसएसबी श्री ए.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया ताकि सीमा सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा सके।

Published :