

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, पूर्व आर के चौधरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई न किये जाने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः आज कांग्रेस विधानमंडल दल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 14 दिन से लखनऊ जेल में रखा गया है। उनपर एक झूठा मुकदमा लिखाकर कांग्रेस पार्टी का मनोबल सरकार तोड़ना चाहती है। मगर हम नहीं झुकेंगे और समाज की इसी तरह सेवा करते रहेगें। सरकार इससे हमें नहीं रोक सकती।
ये बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहीं। बाराबंकी में एक परिवार द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या पर कहा की सैकड़ों मीट्रिक टन अनाज गरीबों मे बंटवाने का दावा करने वाली सरकार की हकीकत इस घटना ने खोल दी है।
हमारे प्रदेश अध्यक्ष की गलती थी की उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद करने का काम किया और उनकी मदद के लिए सड़कों पर बाहर निकले। पहली बार ये देखने को मिला है की जो मदद करने निकला। सरकार ने उसे जेल भेज दिया। कांग्रेस पार्टी इसके लिए सेवा सत्याग्रह करेगी। हम 25 लाख लोगों तक भोजन पहुंचायेंगे। इसके लिए प्रदेश के हर जिले मे रसोई चलाई जायेगी। इसका नारा, कांग्रेस का सिपाही-मजदूर का भाई, दिया गया है।हम पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी बात प्रदेश के मुखिया तक पहुंचायेंगे।