शिवसेना-एनसीपी के बाद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कही ये बड़ी बात..

डीएन ब्यूरो

आज सुबह से ही महाराष्ट्र में हुए सियासी उथल-पुथल के बाद से हर जगह हंगामा मचा हुआ है। इस उथल-पुथल के बाद उद्वव ठाकरे और शरद पवार ने साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होनें कहा है कि बीजेपी बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। इसके बाद अब कांग्रेस ने अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानें क्या खास बात कही गयी..

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल


मुंबईः शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने जहां सीएम पद की शपथ ली, वहीं अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है, लेकिन शिवसेना-एनसीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा फिर चढ़ गया है। इनकी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब कांग्रेस ने अलग से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। 

यह भी पढ़ें: शिवसेना-NCP ने मुंबई में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें शरद पवार- उद्वव ठाकरे ने क्या कहा

1. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि ना बैंड, ना बाजा, ना बारात और सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ ले ली।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने रखी अपनी दलीलें

2. बेशर्मी की सारी सीमाएं पार दी गई हैं- अहमद पटेल

3. कुछ मुद्दों पर सहमति में वक्त लगा है- अहमद पटेल


यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बनी बीजेपी सरकार पर शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- ये फैसला...

4. अहमद पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए तीनों दल साथ आए थे, हम तीन आज भी एकजुट हैं। कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं।

5.  ये घटना काली स्याही से लिखी जाएगी। बिना किसी जांच के शपथ दिलाई गई है-  अहमद पटेल










संबंधित समाचार