अग्निपथ योजना के विरोध में उतरी कांग्रेस, शुरू किया ये अभियान

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लोगों में जागरुकता पैदा करने के मकसद से बुधवार को ‘जय जवान’ अभियान शुरू किया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने सेना में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लोगों में जागरुकता पैदा करने के मकसद से बुधवार को ‘जय जवान’ अभियान शुरू किया।

पार्टी का यह आग्रह भी है कि वर्ष 2019-22 के दौरान थलसेना, नौसेना और वायुसेना में चयनित करीब डेढ़ लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनकी भर्ती सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में आंकड़े गुमराह करने का लगाया आरोप 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जंग तो हथियारों से लड़ी जाती है, लेकिन जीती हौसलों से जाती है। ‘अग्निपथ’ योजना सेना के मनोबल को गिरा रही है, लाखों जवानों के सपनों पर हमला कर रही है। आप घर-गाड़ी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन फौजी को किराए पर नहीं ले सकते।’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर सीमा पर खड़े जवान को ये विश्वास नहीं होगा कि उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा... फिर वो कैसे लड़ेगा?’’

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा

खेड़ा ने कहा कि ‘अग्निपथ’ एक ऐसी योजना है जो सेना की पिछले 70 वर्षों में बनी संरचना को छिन्न-भिन्न कर रही है। उन्होंने दावा किया कि युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है।

कांग्रेस के पूर्व-सैनिक विभाग के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने कहा कि ‘जय जवान’ अभियान देश के जवानों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ आवाज उठाएंगे। अब देश में माहौल बना है कि ‘अग्निपथ’ योजना से निजात चाहिए। हम इसको लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए यह अभियान शुरू कर रहे हैं।’’

कांग्रेस इस योजना के तहत जनसंपर्क करेगी और विशेष रूप से युवाओं को साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।










संबंधित समाचार