कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में आंकड़े गुमराह करने का लगाया आरोप

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में आंकड़ों के जरिये गुमराह करने का प्रयास किया गया और इसमें महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों का कोई उल्लेख नहीं था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी नेता गौरव गोगोई
कांग्रेस पार्टी नेता गौरव गोगोई


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में आंकड़ों के जरिये गुमराह करने का प्रयास किया गया और इसमें महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों का कोई उल्लेख नहीं था।

पार्टी नेता गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति को संसद पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे हमले को लेकर चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें: नारीशक्ति का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए हर स्तर पर हो रहा काम : राष्ट्रपति मुर्मू

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभिभाषण में इसका विवरण होना चाहिए था कि इस नए सदन में लोकतंत्र को कैसे रौंदा जा रहा है। पिछले ही सत्र में 146 सांसदों को हक की आवाज उठाने के लिए निलंबित कर दिया गया। इसी सदन से एक महिला सांसद के मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर उन्हें बाहर निकाल दिया गया, लेकिन जिस भाजपा सांसद की अनुशंसा पर पास लेकर कुछ लोगों ने सदन में कूदकर हंगामा किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है।

यह भी पढ़ें: राममंदिर पर बोलीं राष्ट्रपति, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 13 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई ने कहा कि आज सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति की सच्चाई अभिभाषण में नहीं दिखी।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी चरम पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘आंकड़ों के जरिये देश के आर्थिक संकट को छिपाया नहीं जा सकता।’’

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘आज संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति जी ने संबोधित किया। देश की जनता को इस भाषण से बहुत उम्मीदें थी, क्योंकि ये भाषण सरकार के 10 साल के कार्यकाल में आखिरी भाषण था। हमें लग रहा था कि मोदी सरकार ने जो गारंटियां दी हैं, यहां उनकी सफलता और विफलता की जानकारी दी जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि मोदी सरकार की सारी गारंटियां फेल हो चुकी हैं।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आंकड़ों से गुमराह करने की कोशिश की गई कि देश में सब कुछ चंगा है।’’

गोहिल का कहना था, ‘‘कालेधन का कोई हिसाब-किताब राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में नहीं था। हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन आज के अभिभाषण में सरकार ने स्वीकार किया कि सरकार ने 10 साल में कुछ लाख नौकरियां दीं। इन कुछ लाख नौकरियों का जिक्र था, लेकिन इसका उल्लेख नहीं है कि कितनी नौकरियां चली गईं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर कोई उल्लेख अभिभाषण में नहीं किया गया। चीन के साथ तनाव का कोई उल्लेख नहीं किया है। जवानों की शहादत पर कुछ नहीं कहा गया है। अभिभाषण में महंगाई पर एक शब्द नहीं बोला गया।’’










संबंधित समाचार