रायबरेली में कोचिंग गई नाबालिग छात्रा आखिर कहां हुई लापता? जानिये आरोपी के बारे में

डीएन संवाददाता

रायबरेली के थाना बछरावां क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना बछरावां क्षेत्र की घटना
थाना बछरावां क्षेत्र की घटना


रायबरेली: वेलेंटाइन डे से पहले रायबरेली में एक कोचिंग संचालक पर एक नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक बछरावां थाना क्षेत्र एसएस लर्निंग क्लासेस नाम से कुशवाहा मार्केट, बस स्टॉप के पास एक कोचिंग चला करती है। जिसमें क्लास 9 से 12 के बच्चों को साइंस और मैथ सब्जेक्ट को शिखर श्रीवास्तव से लर्निंग क्लासेस संचालित करते थे। 

यह भी पढ़ें | रायबरेली के इस मंजर पर पसीजा सबका दिल, जानिये मृत बच्ची और घायल मां की ये कहानी

घटना मंगलवार की है, जब 16 वर्षीय एक नाबालिक छात्रा रोजमर्रा की तरह साइकिल से कोचिंग के लिए निकली थी। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। छात्रा के पिता रमेश कुमार को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में कोचिंग संचालक ने बताया कि वह उनकी बेटी को बछरावां ले गया है और वह सुरक्षित है। पीड़िता के पिता ने बुधवार शाम को थाना बछरावां में शिकायत दर्ज कराई है। 

थाना अध्यक्ष पंकज त्यागी के अनुसार मामले की जांच उपनिरीक्षक राहुल चौहान को सौंप दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही छात्रा को पता लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Raebareli Accident: रायबरेली में छात्रों से भरी वैन घर में घुसी, जानिये पूरा अपडेट

आरोप है कि शिखर श्रीवास्तव किराए के मकान में कोचिंग संचालन करता था। उसने नाबालिक छात्रा को शादी का झांसा देकर भगाया है। पीड़ित ग्राम तिलिंडा की रहने वाली है और 11वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने धारा 137 ( 2 ) 87 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार