सीएम योगी ने गोरखपुर को दी 87 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का तोहफा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर है। सीएम योगी गोरखपुर क्लब में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और गोरखपुर के लिये 87 करोड़ रूपयों की परियोजनाओं का सौगात देने का ऐलान किया। सीएम योगी रविवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी के साथ जुड़कर आयुष्मान भारत कार्यक्रम को भी लांच करेंगे।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर कल जाएंगे गोरखपुर.. कई कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा
सीएम योगी ने गोरखपुर कल्ब में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का कोई भी गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित नहीं रहेगा। प्रत्येक परिवार को खाद्यान उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरे शासन में कोई भी गरीब व्यकित किया भी योजना से वंचित नही रहेगा। बनवासी,आदिवासियों को घर उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: बंदूकधारी नकाबपोश ने दिनदहाड़े वोडाफोन सेंटर से लूटे 8 लाख रूपये
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Gorakhpur: गोरखपुर को मिली 142 करोड़ की 358 परियोजनाओं की सौगात, जानिये क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर विकास प्राधिकरण समेत सरकार की कई विकास योजनाएं शामिल है। सीएम योगी शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि में वहीं पर विश्राम करेंगे।