CM Yogi In Gorakhpur: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, इन जिलों को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानि रविवार से दो दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरू हो रहा है। वह यहां पहुंचने के शीघ्र बाद कुशीनगर के लिये रवाना होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम

कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम योगी (फाइल फोटो)
कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे सीएम योगी (फाइल फोटो)


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानि रविवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने गृहजनपद गोरखपुर पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री थोड़ी देर बाद दोपहर 12 बजे के आसपाससंतकबीरनगर से महाराणा प्रताप पालिटेक्निक स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चना के बाद सीएम कुशीनगर के लिए रवाना होंगे। इस दौरे के दौरान सीएम योगी संतकबीर नगर में 244.94 करोड़ की 122 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

दोपहर बाद सीएम कुशीनगर में दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कुशीनगर के कप्तानगंज एवं सेवरही में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे और दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। 

मुख्यमंत्री रविवार को संतकबीर नगर में 244.94 करोड़ की 122 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें 219.52 करोड़ की खलीलाबाद तहसील के बनकटिया गांव स्थित नवनिर्मित जिला कारागार समेत 106 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि 25.42 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी आज कुशीनगर से शाम पांच बजे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। वह गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रविवार की शाम को वह अधिकारियों के साथ बाढ़, राहत व बचाव एवं विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। सोमवार की सुबह वह हिन्दू सेवाश्रम में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। 

सोमवार को जनता दर्शन के बाद उनके देवरिया एवं महराजगंज जाने की भी संभावना है। हालांकि देवरिया व महराजगंज के आधिकारिक कार्यक्रम की अभी तक घोषणा नहीं की गई है लेकिन प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के सोमवार शाम को यहां से लखनऊ के लिये रवाना होने की संभावना है।










संबंधित समाचार