दिल्ली में सुबह छाए रहे बादल, दो दिनों में बारिश की उम्मीद

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सुबह छायी रही धुंध की चादर

यह भी पढ़ें | दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार इस दौरान दृश्यता 800 मीटर रही।विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिनभर बादल छाए रहेने और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।’’

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर 310 रहा, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में सुबह छायी रही धुंध की चादर

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। (भाषा) 










संबंधित समाचार