UPSC Update: 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हुई स्थगित

डीएन ब्यूरो

यूपीएसई ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

UPSC परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)
UPSC परीक्षा स्थगित (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। जिसके कारण कई अब यूपीएसई ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। ये एग्जाम 31 मई को होने वाली थी। 

यूपीएससी अधिकारियों के अनुसार अब 20 मई तक स्थ‍ितियों के मूल्यांकन के बाद परीक्षा की नई तिथ‍ि घोष‍ित की जाएगी। यूपीएससी का कहना है कि अभी कोविड 19 के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आयोग ने ये फैसला लिया है। अभी जिस तरह तीसरी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है, इसे देखते हुए इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। खासकर रेड या ऑरेंज जोन में ये और भी मुश्कि‍ल है।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में हर साल लगभग 10 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते हैं। देश भर के 2,500 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने में लगभग 1.6 लाख लोग भाग लेते हैं।










संबंधित समाचार