नागरिकता कानून विरोध: जामिया में छात्रों का प्रदर्शन जारी, आज होने वाली सेमेस्टर परीक्षा स्थगित

डीएन ब्यूरो

नए नागरिकता कानून (कैब) के विरोध में छात्रों के जोरदार आंदोलन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शनिवार को सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।

जामिया में तैनात पुलिस
जामिया में तैनात पुलिस


नई दिल्ली: नए नागरिकता कानून (कैब) के विरोध में छात्रों के जोरदार आंदोलन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शनिवार को सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं। सूत्रों के अनुसार कल छात्रों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस की लाठी चार्ज से छात्रों में गहरा आक्रोश है। कई छात्र बुरी तरह घायल हैं और वे परीक्षा देने की स्थिति में नहीं हैं। परिसर में तनाव व्याप्त है। यह देखते हुए अगले आदेश तक विश्विद्यालय प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

यह भी पढ़ें | CAB के खिलाफ अब भी जामिया के छात्रों का प्रदर्शन जारी, बसों में लगाई आग

यह भी पढे़ं: शिलांग में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, नहीं घटी कोई अप्रिय घटना 

जामिया के मीडिया प्रभारी अहमद अज़ीम ने परीक्षाएं स्थगित किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को आंदोलन के दौरान परीक्षाएं हुई थी लेकिन तनाव अधिक बढ़ने के कारण प्रशासन को एहतियाती तौर पर यह कदम उठाना पड़ा। अभी फिलहाल आज की परीक्षा स्थगित की गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को छात्रों ने नागरिकता कानून को लेकर संसद तक मार्च किया तो पुलिस ने उन्हें जामिया के मुख्य द्वार के पास रोक लिया और लाठी चार्ज किया जिसमें करीब 70 छात्र घायल हो गए। छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव किया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं। छात्रों का आंदोलन जारी है और अब उन्हें शिक्षकों का भी समर्थन प्राप्त है। केंद्रीय विध्विद्यालय शिक्षक संघ ने भी छात्रों पर पुलिस करवाई की कड़ी निंदा की है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | देवरिया में डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का उग्र आंदोलन जारी, पूतला फूंक सड़क पर विरोध-प्रदर्शन, जानिये बड़े अपडेट










संबंधित समाचार