सिस्को सीईओ ने कहा- भारत अगले दशक में वृद्धि का अग्रणी अवसर

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी नेटवर्क उपकरण विनिर्माता सिस्को की भारत में विनिर्माण इकाई लगाने की घोषणा के बीच कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी चक रॉबिंस ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दशक के लिए वृ्द्धि का अग्रणी अवसर मुहैया करा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिस्को सीईओ चक रॉबिंस (फाइल फोटो)
सिस्को सीईओ चक रॉबिंस (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: अमेरिकी नेटवर्क उपकरण विनिर्माता सिस्को की भारत में विनिर्माण इकाई लगाने की घोषणा के बीच कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी चक रॉबिंस ने बुधवार को कहा कि भारत अगले दशक के लिए वृ्द्धि का अग्रणी अवसर मुहैया करा रहा है।

रॉबिंस ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि भारत ने डिजिटल ढांचे के मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति की है और अपने भौतिक ढांचे को भी मजबूत करने का काम किया है।

भारत दौरे पर आए रॉबिंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंगलवार को अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने डिजिटलीकरण और 5जी नेटवर्क चालू करने में त्वरित रफ्तार दिखाने के लिए भारत की सराहना की।

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौर में भी भारत ने डिजिटलीकरण के मोर्चे पर तेज प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उठाए गए कदम बदलाव लाने में मददगार बन रहे हैं।

रॉबिंस ने कहा, ‘‘भारत अगले दशक के लिए वृद्धि का अग्रणी अवसर मुहैया करा रहा है। जनसंख्या, प्रौद्योगिकी को लेकर प्रतिबद्धता, प्रौद्योगिकी को लेकर नेतृत्व की सहजता, क्षमता निर्माण और कौशल विकास के लिए प्रतिबद्धता नजर आती है।’’

सिस्को के प्रमुख ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से हुई अपनी मुलाकात का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ अच्छी चर्चा हुई।

सिस्को ने भारत में अपनी विनिर्माण गतिविधियां शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत तमिलनाडु में एक संयंत्र लगाया जाएगा। शुरुआती दौर में कंपनी यहां पर स्विच और राउटर बनाएगी।

रॉबिंस ने कहा, ‘‘हम इस संयंत्र का इस्तेमाल करने जा रहे हैं और इसे वैश्विक निर्यात केंद्र के तौर पर भी देख रहे हैं। इस संयंत्र को सिस्को पूरी क्षमताओं से युक्त करने जा रही है।’’

सिस्को चेन्नई में बने अपने उत्पादों का निर्यात दक्षिण एशियाई क्षेत्र के अलावा यूरोपीय देशों को भी करेगी। समय के साथ यहां बनने वाले उत्पादों का दायरा बढ़ाया जाएगा।










संबंधित समाचार