हरियाणा में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, कला रामचंद्रन को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त का जिम्मा
हरियाणा सरकार ने राज्य में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। कला रामचंद्रन को गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये हैं। परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम का जिम्मा सौंपा गया है जबकि गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है। ये तबादले तत्काल प्रभाव के साथ लागू हो गये हैं।
यह भी पढ़ें |
IPS Transfer in UP: यूपी में नौ आईपीएस अफसरों के तबादले, कानपुर में नये पुलिस आयुक्त और आगरा में ADG जोन की तैनाती
हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इस आदेश के मुताबिक डीआईजी शशांक आनंद और अरुण सिंह का भी तबादला किया गया है। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में 9 आईपीएस अफ़सरों के तबादले, इन पांच जिले के कप्तान बदले गये
परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन को पुलिस आयुक्त गुरुग्राम लगाया गया है, जबकि करनाल रेंज की आईजी ममता सिंह रोहतक भेजा गया है। सतेंद्र कुमार गुप्ता और सथीस बालन को प्रमोट किया गया है। वहीं गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव को भोंडसी में आईजी रेंज का जिम्मा दिया गया है।