गोरखपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, गांव-गांव घूमकर दिया ये संदेश

यूपी के गोरखपुर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2024, 4:11 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे व स्कूल के अभिभावकों के द्वारा दर्जनों गांव में 'पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ' के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान स्कूल के प्रबंधक और बच्चों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि  गर्मी बढ़ने से वातावरण का तापमान बढ़ता है और मौसम में तापमान बढ़ने के कारण जीव-जंतु, पेड़ पौधे और इंसानों को सही मात्रा में आक्सीजन न मिलने के कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरे भारतवासियों से हमारी अपील है प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरुक रहे। हर शुभ अवसर पर अपने घर व हर जगहों पर एक-एक पौधे जरूर लगाए।

Published :