लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, एक दूजे के हुए 91 जोड़े

लक्ष्मीपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 91 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2025, 9:01 PM IST
google-preferred

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 91 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने वर-वधु के जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक में नौतनवा और फरेंदा विधानसभा के पांच ब्लॉको के लाभार्थियों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 91 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। 

पूरी रीति रिवाज के अनुसार गाजे-बाजे के साथ दूल्हों को रथ पर बिठाकर पंडाल में लाया गया। जिसके बाद सभी धर्मों के रीति-रिवाज के अनुसार जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में वर वधु को शासन के तरफ से मिलने वाले दहेज की सामानों को सौंपा गया जिसे पाकर जोड़ों के चेहरे खिल उठे। 

कार्यक्रम में शामिल घराती और बारातियों ने शादी के बाद लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस एकदम चौकन्नी रहीं। 

इस दौरान कार्यक्रम में जिले के अधिकारियो समेत, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीडीओ अमित मिश्रा समेत अन्य ब्लॉको के अधिकारी, जनप्रतिनिधि चंद्रप्रकाश मिश्रा, राकेश पांडे, रामसहाय चौहान, अमन शुक्ला, परदेशी यादव, आजाद अहमद, रामनाथ वर्मा, धीरेन्द्र कुमार, रामबेलास सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।