महराजगंज में सीएम योगी का आगमन शुक्रवार को, जानिये पूरा कार्यक्रम

महराजगंज जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन 25 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विभागों की फाइलों को दुरूस्त करने का कार्य तेजी से प्रारंभ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 October 2024, 3:37 PM IST
google-preferred

महराजगंजः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 25 अक्टूबर को आगमन संभावित है। सीएम के आगमन को लेकर विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड एवं बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल प्रबंध आदि तैयारियां तेज गति से प्रारंभ हैं। सड़क से लेकर नगर में साफ सफाई व्यवस्था के भी निर्देश डीएम द्वारा जारी किए गए हैं।

कार्यक्रम स्थल पर पेयजल समेत तमाम इंतजामों को किया जा रहा है। 

प्रमुख कार्यक्रम
डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 अक्टूबर को कस्बा व थाना चौक में मिनी स्टेडियम का उदघाटन करेंगे। इसके बाद सोनाडी देवी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे उसके उपरांत नवनिर्मित केएमसी मेडिकल कालेज के प्रथम सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम में राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा आगमन संभावित किया गया है। 

मंच स्थल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने मंच स्थल के स्थान का निरीक्षण किया। रूट व्यवस्था, पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था आदि का मुआयना करते हुए कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में चौक थाने का भी एसपी ने निरीक्षण किया।