छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों के मंसूबों को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिये हो रहे मतदान के बीच सोमवार को नक्सलियों के गढ़ सुकमा में एक पोलिंग बूथ पर नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें मतदान प्रभावित करने के लिये नक्सलियों ने क्या की थी यहां पर प्लानिंग

मतदान के लिये वोटरों की लगी भीड़
मतदान के लिये वोटरों की लगी भीड़


रायपुरः छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिये मतदान जारी है। इससे पहले सुबह मतदान को बाधित करने के लिये नक्सलियों की उस मंशा पर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया, जिसके तहत नक्सली सुकमा में एक पोलिंग बूथ के पास एक बड़ा धमाका करने की फिराक में थे। यहां नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले सुकमा के एक पोलिंग बूथ के पास से सुरक्षाबलों को तीन IED बरामद हुये हैं। बता दें कि इससे नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों पर आईईडी ब्लास्ट किया था।     

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: 1 बजे तक 25.15 फीसदी मतदान, पोलिंग बूथ पर लगी लंबी लाइने 

मतदान केंद्र में मौजूद सुरक्षाबल

 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 10 सीटों पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुरक्षाबलों ने को सुकमा के कोंटा स्थित पोलिंग बूथ से करीब तीन आईईडी बरामद किये हैं। यहां बंडा क्षेत्र के पोलिंग बूथ से ये विस्फोटक पदार्थ CRPF के बम निरोधक दस्ते की सूझबूझ से कोई बड़ी दुर्घटना होने से पहले की बरमाद हुए है।      

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान जारी 

मतदान बूथ में पहुंचे मतदाता

 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः मतदान के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो कमांडो घायल

यहां मिले आईईडी के बावजूद मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। वहीं इससे पहले सुबह 5:30 बजे दंतेवाड़ा के तुमकपाल- नयानार रोड पर नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट में मतदान कर्मी और सुरक्षाबल बाल- बाल बचे हैं।

 










संबंधित समाचार