छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान जारी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों पर मतदान हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल में पढ़े छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बारे में क्या है खास..

वोटिंग के लिये लाइन में लगे मतदाता
वोटिंग के लिये लाइन में लगे मतदाता


छत्तीसगढ़: विधान सभा चुनाव भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में बस्तर और राजनांदगांव के 8 जिलों जिनमें 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ये दोनों ही नक्सल प्रभावित इलाके हैं। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: 10 बजे तक 10.7 फीसदी मतदान, पोलिंग बूथ पर लगी लंबी लाइने

सुकमा के दोरनापाल में एक 100 वर्षीय महिला अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचीं।

 

प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है। जहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं।

पहले चरण में चुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने के कारण चुनाव आयोग ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। बस्तर संभाग के चुनाव को लेकर आयोग ने विशेष तैयारी की है। कोंडागांव में 38 सुरक्षाबलों की टुकड़ियां तैनात की गई है जबकि नारायणपुर में 60 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा , कांकेर, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, केशकाल और मोहला मानपुर  इन 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे, जबकि आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इनमें  सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। 










संबंधित समाचार