Chhattisgarh : नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो ग्रामीणों की हत्या, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी। दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने सजा देने की चेतावनी दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

(प्रतीकात्मक छवि)
(प्रतीकात्मक छवि)


सुकमा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के सुकमा (sukma) जिले के एक गांव में नक्सलियों ने हमला बोलते हुए दो लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कथित तौर पर पुलिस (Police) मुखबिरी करने के आरोप में दो ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी। दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने सजा देने की चेतावनी दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दोनों मृतक ही ग्रामीण घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुल्लेड़ गांव के निवासी थे. जानकारी के मुताबिक मृतक ग्रामीणों का नाम सोढ़ी हूंगा और माड़वी नंदा है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को घर से अगवा कर कुछ दूर ले जाकर उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों ने की CAF कमाण्डर की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट 

चिंतागुफा थाना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों ग्रामीणों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है










संबंधित समाचार