Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने की CAF कमाण्डर की हत्या, कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज सुबह सब्जी खरीदने गए एक कंपनी कमाण्डर की कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नक्सलियों ने की कंपनी कमांडर की हत्या (प्रतीकात्मक छवि)
नक्सलियों ने की कंपनी कमांडर की हत्या (प्रतीकात्मक छवि)


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने आज सुबह  एक कंपनी कमाण्डर की कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस (Police)सूत्रों के अनुसार कुटरू थाना के अंर्तगत जैगुर कैप में तैनात छत्तीसगढ (Chhattisgarh)आर्म्स फोर्स कंपनी कमाण्डर तेजराम भुआर्य एवं प्रधान आरक्षक श्याम बिहारी के साथ कैंप से लगभग 200 मीटर दूरी पर सब्जी लेने गए थे। अचानक अज्ञात दो नक्सलियों ने तेज राम भुआर्य को कुल्हाडी से मार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों बीच मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री जब्त

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमला कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। जहां सीएएफ की एक टीम एक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी

यह भी पढ़ें: चतरा में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद

अधिकारी ने कहा, "नक्सलियों के एक छोटे समूह ने सीएएफ टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य पर हमला किया।










संबंधित समाचार