Sukma Naxalite Attack: नक्सली मुठभेड़ में शहीदों के परिजनों को सरकार देगी 10-10 लाख रुपये

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ सरकार ने सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले तीन सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 30 जनवरी को राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जान गंवाने वाले तीन सुरक्षाकर्मियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक घायल

राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि यह सहायता राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि के अतिरिक्त होगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोरिया जिले में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में साय ने घोषणा की कि तीनों शहीदों में से प्रत्येक के परिवार को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिहार को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने बरामद किया 1662 किलो IED, नक्सलियों से जुड़े तार

मंगलवार को सुकमा जिले के टेकलगुडेम गांव के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और 15 अन्य घायल हो गए। मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सलियों के गढ़ टेकलगुडेम में एक नया शिविर स्थापित करने के बाद इलाके में गश्त पर थे।










संबंधित समाचार