Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 12:09 PM IST
google-preferred

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में आज मंगलवार को तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगलों में हो रही है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब नक्सल विरोधी अभियान पर निकली सुरक्षाबलों की टीम को इलाके में आई नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सुरक्षा बलों ने 500 से अधिक जवानों के साथ नक्सलियों को घेरने का अभियान चलाया है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ नक्सलियों के शव भी प्राप्त हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशनों में से एक है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है, और माना जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

बता दें कि इससे पहले 20 मार्च को बीजापुर और कांकेर जिले में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। उस समय भी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे।