

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़: राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच फिर मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए है, जिनको इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों को नकस्लियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग खोल दी।
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गये।