छत्तीसगढ: सीआरपीएफ जवानों की एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त,11 घायल, जानिए पूरा मामला

छत्तीसगढ के बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक एंबुलेंस के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 11 जवान और एंबुलेंस चालक घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

जगदलपुर: छत्तीसगढ के बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक एंबुलेंस के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 11 जवान और एंबुलेंस चालक घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी जवान 188 बटालियन के हैं और एंबुलेंस द्वारा चुनावी ड्यूटी के लिए कोंडागांव जा रहे थे।

इस हादसे में 11 जवान और एंबुलेंस चालक घायल हुए हैं। जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया है। ये सभी जवान पुस्पाल कैम्प से रवाना हुए थे। इसी दौरान रतेंगा अंधा मोड़ पर एंबुलेंस रोड से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में घायल हुए सात जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर बताए गए हैं।