फतेहपुर: नौकरी के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, घर में घुसकर दंपति को किया घायल

फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी और मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के धाता थाना क्षेत्र में एक शख्स ने शुक्रवार को परसिद्धपुर गांव के रहने वाले पर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि उसके घर से 2016 में 5 लाख रुपए नौकरी दिलाने के लिए ले गए।  जब रवींद्र सिंह जोकि ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हसवा ब्लाक में वर्तमान समय में तैनात है उनसे मांगा गया तो उसने अपने छोटे भाई और गुंडों के साथ मेरे गांव 20 नवंबर की सुबह पहुचे थे। मेरे घर में घुसकर सभी लोगों ने लाठी डंडे से मुझे और मेरी पत्नी सुमन सिंह की पिटाई कर घायल कर दिया।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी के छोटे भाई वीरू ने हमें जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की। इस दौरान शोर सुनकर गांव के लोग आ गए और तीन हमलावर को पकड़ लिया।

नीरज सिंह ने हस्वा ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र सिंह से उधार दिया पैसा मांगा तो रविन्द्र सिंह आज सुबह अपने साथियों के साथ नीरज के घर मे घुसकर मारपीट की। वही बचाव में आई मां के साथ भी मारपीट की। चीख पुकार सुनकर गांव वालो ने घेरकर ग्राम पंचायत अधिकारी और उसके साथियों के साथ मारपीट कर गाड़ी तोड़ दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को पकड़कर और चार पहिया गाड़ी जिसको गांव के लोगों ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था अपने साथ ले गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी बातचीत द्वारा मामले में समझौता कर लिया हैं। दोनों पक्ष कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।