गोरखपुर फर्टिलाइजर में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी

गोरखपुर फर्टिलाइजर में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी का आरोप है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 19 November 2024, 4:30 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): गोरखपुर फर्टिलाइजर में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के बढ़हरा शिवनाथ के रहने वाले संजय यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि वर्ष 2021 में गोरखपुर फर्टिलाइजर में नौकरी लगवाने के नाम पर फरेंदा थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने उससे लगभग 7 लाख रुपया लिए और 2 वर्ष तक टाल-मटोल करता रहा। लेकिन कई बार के पैसा मांगने पर भी वह पैसा नहीं दे रहा।

मामले को लेकर पीड़ित द्वारा कई जगह शिकायत की गई लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।

मामले में कोल्हुई थानेदार ने बताया कि प्रकरण अभी संज्ञान में नहीं हैं, मामले की जांच करवाई जायेगी।

Published : 
  • 19 November 2024, 4:30 PM IST