Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2024, 3:39 PM IST
google-preferred

पटना: पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) आमने-सामने है। भारत सरकार का रुख साफ है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी अब तक फाइनल नहीं हो सका है। 

तेजस्वी यादव ने दिया बड़ा बयान

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने भारत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति को खेलों से दूर ही रखा जाना चाहिए।

भारत सरकार पर साधा निशाना

तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "खेल में राजनीति को शामिल करना अच्छी बात नहीं है। क्या हर कोई ओलंपिक में भाग नहीं लेता? भारत को वहां (पाकिस्तान) क्यों नहीं जाना चाहिए? इसमें क्या आपत्ति है? अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां बिरयानी खाने जाएं तो वहां जाना अच्छा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का वहां जाना अच्छा क्यों नहीं है?" 

2008 से नहीं किया पाकिस्तान का दौरा

भारतीय टीम ने साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ही क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं दोनों देशों के बीच 2012-2013 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।

19 फरवरी 2025 से शुरू होगा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। ऐसे में 19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं भेजने का रुख साफ कर दिया है। जिसके चलते पीसीबी ने इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि, इस बात की पूरी संभावना लगाई जा रही है कि भारत अपने मैच दुबई या शारजाह में खेल सकता है।