लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ देश में शुरू होगा राष्ट्रव्यापी अभियान, जानिये पूरी मुहिम के बारे में

केंद्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लिंग आधारित हिंसा के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने और पीड़ितों की मदद के लिए उपलब्ध विभिन्न संस्थागत तंत्रों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शुक्रवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2022, 11:18 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लिंग आधारित हिंसा के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने और पीड़ितों की मदद के लिए उपलब्ध विभिन्न संस्थागत तंत्रों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शुक्रवार को एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन संबंधी अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर यहां एक कार्यक्रम में ‘जन आंदोलन’ (लोगों का आंदोलन) के रूप में परिकल्पित महीने भर चलने वाले अभियान ‘नई चेतना’ को शुरू करेंगे।(भाषा)

No related posts found.